सामूहिक वर्षीतप पारणा महोत्सव हेतु गुरुदेव का मंगल प्रवेश हुआ
महिदपुर। तपस्वी रत्न मालव भूषण प.पू. आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. के दिव्याशिष एवं आध्यात्म योगी प.पू. गणिवर्य श्री आदर्श रत्नसागरजी म.सा., प.पू. गणिवर्य अक्षतरत्नसागरजी म.सा. , नगर की गौरव साध्वीवर्या मुक्तिदर्शनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा- 14 की पावन प्रेरणा से नगर में चल रहे सामुहिक वर्षीतप पारणा महोत्सव के समापन कार्यक्रम निमित्त गुरुभगवंत का नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
गुरुदेव का प्रवेश सामैया जुलूस लाल मंदिर से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ शांतिनाथ आराधना भवन में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। जहां पर गुरुदेव ने अपने मंगल प्रवचन में नगर में सामुहिक पारणा महोत्सव के समापन निमित्त दिनांक 19 से 23 अप्रेल तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वर्षीतप आराधकों की सुखसाता पूछते हुए कहा कि यह तप आराधकों एवं समाज के लिये कल्याणकारी है। श्री नव आदर्श वर्षीतप महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप सुराना ने बताया कि दिनांक 13 अप्रेल को प्रात: देरासर दर्शन कार्यक्रम होगा। 16 अप्रेल को घर घर झण्डा, 18 अप्रेल शाम 7.30 बजे आमंत्रण यात्रा, 19 अप्रेल प्रात: परमात्मा का विशिष्ट ओषधियों से अभिषेक होगा। पश्चात केसर वधामना एवं रात्रि में सामुहिक चैवीसी एवं पारिवारिक कार्यक्रम होंगे। 20 अप्रेल प्रात: गुरु वधामना, दोपहर मेहंदी वितरण एवं रात्रि को सभी श्राविका मण्डलों की ओर से शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
21 अप्रेल प्रात: गुरुदेव की महामांगलिक एवं शाम 7.30 बजे प्रभु भक्ति एवं रथयात्रा के चढ़ावें का आदेश दिया जावेगा। 22 अप्रेल प्रात: परमात्मा एवं वर्षीतप तपस्वियों की ऐतिहासिक शोभायात्रा तथा पश्चात धर्मसभा एवं शाम को रंगारंग संगीतमय प्रभुभक्ति होगी। 23 अप्रेल प्रात: परमात्मा का इक्षुरस से पक्षाल एवं अष्टप्रकारी पूजन पश्चात सभी तपस्वियों को श्रेयांशकुमार के द्वारा इक्षुरस से पारणा कराया जाएगा। 24 अप्रेल को सभी तपस्वियों का सामुहिक पारणा होगा। उक्त आयोजन नगर में प्रथम बार आयोजित हो रहा है जिसमें 92 वर्षीतप तपस्वियों ने 13 महिने तक साधना-आराधना की है। इस आयोजन को लेकर समाज एवं नगर में उत्साह का वातावरण है। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ अध्यक्ष अंकुर भटेवरा एवं श्री नव आदर्श वर्षीतप समिति अध्यक्ष विमल मेहता एवं सचिव राजेश रुनवाल ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील है।