कागज पर लिखा – पापा आइएम सारी आपकी बेटी हार गई, फिर लगा ली फांसी

इंदौर। बीएससी छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने तीन लाइन का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने पिता से माफी मांगी है। लिखा कि ”आपकी बेटी बहुत स्ट्रांग थी। पर यहां हार गई”। पुलिस को शक है आत्महत्या पढ़ाई के दबाव में की है। जूनी इंदौर एसीपी दीशेष अग्रवाल के मुताबिक मूलत: मनावर (धार) निवासी 21 वर्षीय हर्षिता विनोद शिंदे संतनगर में किराये से रहती थी। वह निजी कालेज से बीएससी (माइक्रो बायोलाजी) की पढ़ाई कर रही थी। फोन बंद आने पर स्वजन ने इंदौर में रहने वाले रिश्तेदार को देखने भेजा था। हर्षिता ने बाहर का दरवाजा बंद कर रखा था। काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा न खुला तो ताला तोड़ा। हर्षिता फांसी लगा कर जान दे चुकी थी।एसीपी के मुताबिक रूम से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा कि डियर पापा आइ एम सारी, आइ नो आपकी बेटी बहुत स्ट्रांग है, पर यहां आपकी बेटी हार गई पापा। स्वजन ने पुलिस को बताया, हर्षिता का एक पेपर बिगड़ गया था। इस कारण वह अवसाद में थी। उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की है।

Author: Dainik Awantika