आईडीए की बोर्ड बैठक में टीपीएस स्कीमों में काम शुरू करने पर बनेगी सहमति

नगर प्रतिनिधि  इंदौर
इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) की बोर्ड बैठक आज होने जा रही हैं। इसमें 35 से ज्यादा विषयों पर बोर्ड सदस्यों द्वारा चर्चा की जाएगी। इसमें लव कुश चौराहा एलिवेटर ब्रिज के टेंडर प्रक्रिया और ग्रीन रिंग रोड के साथ ही अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी। आईडीए की बोर्ड बैठक गुरुवार को प्राधिकरण भवन में आयोजित होगी। इसमें विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति और आईडी द्वारा विकसित की जा रही टीपीएस स्कीमों में काम शुरू करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें शहर में नए प्रस्तावित फ्लाई ओवर, एलिवेटेड ब्रिज के लिए फिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एजेंसी नियुक्त करना जैसे विषय भी शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही स्वीमिंग पूल के लिए एजेंसी नियुक्त करने की स्वीकृति का मुद्दा भी रखा जाएगा। आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी।