उज्जैन। दो दिन पहले महिला को जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। बयान में सामने आया था कि गलती से दवा की जगह जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस हालत में सुधार होने का इंतजार कर रही थी कि गुरुवार दोपहर महिला की मौत हो गई।
पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि वमार्जी का कुआं क्षेत्र में रहने वाली पूजा पति जीवन सोलंकी ने दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे उपचार के लिये फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची तो पूजा का कहना था कि उसने गलती से दवा समझकर जहरीली पदार्थ खा लिया। वह ठीक से बोल पाने की स्थिति में नहीं थी, जिसके चलते उसकी हालत में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान गुरुवार दोपहर उसकी मौत हो गई। जानकारी सामने आने पर मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के अनुसार चार साल पहले विवाह हुआ था और पूजा 2 बच्चों की मां थी। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जाएगी।