रेल्वे स्टेशन रोड स्थित शराब की दुकान को शासकीय अमले ने हटाया

खाचरौद। नगर के प्रमुख मार्ग रेल्वे स्टेषन रोड़ पर जावरा नाका प्रति़क्षालय के पीछे संचालित समृद्वि टैज्डर्स द्वारा शराब की दुकान को लेकर लगभग एक साल से दुकान को हटाने के लिये वार्डवासी द्वारा आंदोलन किया गया। हाईकोर्ट के दो सप्ताह मे ठेकेदार को शासकीय भुमि पर से शराब दुकान हटाने के लिये आदेशित किया गया था। परंतु उक्त दुकान ठेकेदार द्वारा नही हटाई गई। बुधवार को प्रात: सरकारी अमला दुकान को हटाने पहुॅचा तो ठेकेदार विवेक जायसवाल और नायब तहसीलदार अर्पित मेहता के बीच तीखी बहस हुई। बहस में ठेकेदार ने कहा कि यह दुकान के लिय जमीन प्रषासन ने आंवटीत द्वारा की गई थी। पुलिस बल व जेसीबी के साथ नपा कर्मचारी व शासकीय अधिकारी द्वारा शराब की दुकान को हटाया गया और उक्त जमीन पर शासन का नोटीस बोर्ड यह जमीन शासकीय है का लगाया गया। इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार मृदुला सचवाणी, नायब तहसीलदार अर्पित मेहता, राजस्व निरीक्षक , थाना प्रभारी रविन्द्र यादव व नपा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।