विश्व के पहले गुरुकुल में गुरु पूर्णिमा पर श्रधालुओ का प्रवेश प्रतिबंधित जाने क्यों?
विश्व के सबसे पहले गुरुकुल उज्जैन के गुरु सांदीपनि आश्रम में इस बार कोरोना महामारी के चलते गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाएंगे। सरकार की गाइड लाइन के तहत 50 लोग पूजन अर्चन करेंगे इस दौरान श्रद्धालुओ को मंदिर में आने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रति वर्ष गुरु पूर्णिमा पर उज्जैन में हजारो की तादाद में श्रद्धालु गुरु सान्द्पिनी के आश्रम में आते है जन्हा गुरु संदीपनी सहित श्री कृष्ण बलराम और सुदामा के दर्शन का भी लाभ श्रधालु को मिलता है .गुरु पूर्णिमा पर संदीपनी के आश्रम इसलिए भी खा है क्युकी गुरु संदीपनी से ही श्री कृष्ण,बलराम और सुदाम ने शिक्षा ग्रहण की थी और श्री कृष्ण ने 64 दिन में 64 विद्या और 16 कलाओ का ज्ञान अर्जित किया था। गुरु पूर्णिमा पर सांदीपनि आश्रम में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है लेकिन इस बार कोविड के चलते कोई भी कार्यक्रम नहीं रखा गया है