वीडियो जमकर वायरल, मारपीट का भी आरोप; सब इंस्पेक्टर लाइन अटैच
नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया में एक भाजपा पदाधिकारी को सब इंस्पेक्टर ने बाइक से नीचे पटक दिया। इसके बाद कॉलर पकड़कर थाने तक ले गया। आरोप मारपीट का भी है। घटना पिपरिया में बीच बाजार शुक्रवार देर शाम की है। इसके वीडियो सामने आए हैं। एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने देर रात एसआई को लाइन अटैच कर दिया है।
पिपरिया के मंगलवारा चौराहे पर शुक्रवार शाम 7 बजे पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर नंबर प्लेट नहीं होने के कारण पिपरिया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पालीवाल के साथ मंगलवारा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संदीप यादव ने मारपीट की। पालीवाल के अनुसार, नगर रक्षा समिति के सदस्य के साथ सब इंस्पेक्टर मुझे घसीटकर थाने तक ले गए। थाने में मोबाइल छीनकर मुझे लॉकअप में बंद कर दिया।