आधे इंदौर में नहीं हुआ पानी का वितरण, शनिवार भी प्रभावित

आंशिक रूप से प्रभावित रही जलापूर्ति, पशु चिकित्सालय महू परिसर में पाइप लाइन में हुआ लीकेज

इंदौर। शुक्रवार को आधे इंदौर में नर्मदा जल वितरण नहीं हुआ। लोग सुबह से ही सड़कों पर पानी के लिए भटकते नजर आए। शुक्रवार रात तक नर्मदा लाइन के पाइप बदलने का काम चल रहा था। जलापूर्ति शनिवार को भी प्रभावित हुई।
पशु चिकित्सालय महू परिसर में नर्मदा के प्रथम और द्वितीय चरण की पाइप लाइन में लीकेज हो गया था। गुरुवार सुबह शटडाउन लेकर सुधार काम शुरू हुआ था, लेकिन बाद में पता चला कि लाइन के कुछ पाइप बदलना पड़ेंगे। निगम अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुआ पाइप बदलने का काम शुक्रवार दिनभर जारी रहा। शुक्रवार देर शाम जलूद से जलापूर्ति आंशिक रूप से बहाल कर दी गई। इसके बाद टंकियों तक पानी पहुंचना शुरू हुआ। शनिवार को जिन इलाकों में पानी वितरित हुआ, वहां कम दबाव से ही पानी मिला।

17 टंकियां हुई प्रभावित

पाइप बदलने में हुई देरी की वजह से शनिवार को भी 17 टंकियों से जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रही। अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि टंकियों से अलग-अलग दिन अलग-अलग क्षेत्र में पानी वितरित किया जाता है। जिन क्षेत्रों में शनिवार को नर्मदा जल वितरण होना है, वहां कम दबाव से पानी आया। रविवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी।

ये टंकिया हुईं प्रभावित

अन्नपूर्णा टंकी, राज मोहल्ला, भक्त प्रहलाद नगर, छत्रीबाग, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, नरवल, कुशवाह मोहल्ला, सदर बाजार, सुभाष चौक, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर, जिंसी हाट मैदान, स्कीम 103, मल्हार आश्रम, गांधी हॉल।

रविवार से बहाल हो जाएगी व्यवस्था

नगर निगम के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि रविवार से जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।