राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों ने मनाई डॉ. अम्बेडकर की जयंती

महिदपर।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संविधान निर्माता समाज सुधारक देश के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेड़कर की 132वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जानकारी देते हुए भाजपा मीड़िया प्रभारी ओम सोनी के द्वारा बताया गया कि विधायक बहादुर सिह चौहान के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र महिदपुर के नगर मंड़ल महिदपुर में भाजपा नगर मंड़ल अध्यक्ष उमा पाण्डे के नेतृत्व तथा नगरपालिका अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली भाजपा जिला मंत्री अन्नपूर्णा परमार, महामंत्री भीम सिंह दावरे देवेन्द्र उद्वव अजा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दावरें महिला मोर्चा अध्यक्ष नीता तिवारी के साथ भाजपा पदाधिकारियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह अंबेड़कर चैक पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर आकर्षक रंगोली बानाई गई तथा चैक पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के द्वारा देश तथा समाज हित में किये गये कार्यो को याद किया गया इस अवसर पर नगर मंड़ल अध्यक्ष उमा पाण्डें के द्वारा अपने उदबोधन में बाबा साहब के संघर्षो को यादकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा महिला सशक्तिकरण में उनकी भूमिका को याद कर अपनी श्रद्वाजंलजी अर्पित की गई। कार्यक्रम में वार्ड पार्षदगण तरुणा सोनगरा जगदीश राठौर सुमित चौपडा प्रतिनिधि सोनू परमार पूर्व पार्षद शरद परमार भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवती प्रसाद जोशी, फकीर चंद्र मालवीय आदि सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। इसी के साथ ही भाजपा द्वारा नगर के 26 बूथों पर भी बाबा साहब की जयंती मनाई।
इंगोरिया
संविधान निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समानता पर्व के रूप में मनाई गई। परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय ने बताया कि बाबा साहब ने समाज में सामाजिक समरसता का भाव जागृत करने का पूर्ण प्रयास किया। कबीर पंथ के महंत तुलसीराम भगत, जनपद पंचायत सदस्य राधेश्याम परमार, सरपंच लक्ष्मीनारायण चौहान,मंडल महामंत्री सुरेश राठौर, गोविंद चौधरी, लाखन सिंह तंवर, महेश मालवीय, अवधेश मुकाती ने भी अंबेडकर जी की जयंती पर उनके जीवन तथा उनके द्वारा बताया गए सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए सभी से आग्रह किया कि सभी उनके बताएं मार्ग पर चलकर समाज में सामाजिक समरसता का भाव बनाए रखें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी, प्रस्फुटन, नवांकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, सहियक और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
सरसाना में जनपद अध्यक्ष रहे उपस्थित सरसाना पंचायत भवन में अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई जिसमें सांसद प्रतिनिधि श्री रवी रावल, जनपद पंचायत अध्यक्ष उमराव सिंह इंगोरिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह पंड्या, सरपंच रविकांत त्रिवेदी, पंचगण एवं आमजन उपस्थित रहे यहां परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमती श्रोत्रिय ने कहा कि इस तरह समाज में प्रत्येक महापुरुष की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी भी इनके जीवन दर्शन से परिचित हो सके।
तराना
स्थानीय विधायक निवास पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तराना के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और युवा साथियों की उपस्थिति में संविधान निमार्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं और युवा साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह चौहान,,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार,शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारोड़, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष निमिष जिंदल, शेख यासीन, अन्य वरिष्ठ नेता और युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जानकारी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर ने दी।
अकोदिया मंडी
भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के जन्म जयंती अपाक्स संगठन ने अकोदिया गांव के वार्ड क्रमांक एक में हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके पूजा की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर कुमारी निशा पिता राजेश मालवीय प्राथमिक विद्यालय सी एम राइज अकोदिया ने अंग्रेजी ओलंपिक परीक्षा में जिला स्तरीय सफलता प्राप्त करने पर टीपन बॉक्स एवं पेन अपाक्स के ब्लॉक अध्यक्ष हरिसिंह राजपूत की तरफ से भेंट किया गया।
इस मौके पर पार्षद श्री प्रेमसिंह मालवीय पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बाई मालवीय रामसिंह जी धनगर केदारसिंह जी राजपूत हरिसिंह राजपूत राजेंद्रसिंह राजपूत गोपालसिंह मालवीय राधेश्याम मालवीय रायसिंह मेवाडा सुश्री रानी मालवीय निकिता मालवीय सहित शिक्षकगण एवं बालक बालिकाए उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकप्रिय समाजसेवी दानवीर अपाक्स के संभाग अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार गहलोत ने कहा कि बाबा साहब गरीबों के मसीहा थे उन्होंने पूरा जीवन कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए लगा दिया वह युगों युगों तक याद किए जाते रहेंगे।
सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया संचालक श्री हरिसिंह राजपूत ने तथा आभार राजेंद्रसिंह राजपूत ने माना।
सूसनेर
तहसील रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क में अजाक्स संगठन सुसनेर के द्वारा शुक्रवार को अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 132 वी जयंती मनाई गई व उनके जीवन पर प्रकाश भी डालते हुवे उनके बताए मार्ग पर चलने की बात अतिथियों के द्वारा की गई। इस दौरान बाबा साहब के देश के प्रति समर्पण को याद किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चितामण राठौर ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवनकाल में सामाजिक बुराईयों के प्रति लडाई लडी। कठिन समय में उन्होने पढाई कर उच्च पद प्राप्त किया। श्रम मंत्रालय भारत सरकार में मंत्री के पद पदस्थ थें। उस समय उनके पूत्र को ठेकेदार ने प्रलोभन देकर ठेका दिलावानें कोशिश की किन्तु उन्होने ईमानदारी से समाज उथान के विषय को चुना। ईमानदारी से उन्होने जीवन यापन करने के साथ ही समाज के उथान के लिए कई कार्य किए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधी मुकेश हरदेनिया,भाजपा जिला महामंत्री डॉ.गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत, पार्षद प्रदीप सोनी, जगदीश पाटीदार, डॉ.बी.एस. वर्मा आदि ने भी अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोयतकलॉ मोहन सिह गुदलावदा,राहुल सिसोदिया,अर्जुन जादमें,युगल किशोर परमार,भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा,भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन कानुडिया,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमल गर्ग,फूलमाली समाज अध्यक्ष बिठठल बिल्लोंरे, आजक्स संगठन के जगदीश मालवीय,मोहनलाल भ्याजा,अशोक बामनिया,दिनेश गेहलोत, जगदीश जादमें, संतोष लोबाना, भगवान सिंह, नारायण चौहान, राजकुमार जादमे, भेरूलाल ओसारा, दिनेश जादमें, मोहनलाल ओसारा, शिवलाल ओसारा, राधेश्याम सुर्यवंशी, राधेश्याम ओसारा, जगदीश जादमें आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजाक्स संगठन के संतोष जादमें ने किया तथा आभार प्रदर्शन अजाक्स तहसील अध्यक्ष पीरूलाल जादमे ने किया।
समीप ग्राम मोड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय बलाई महासंघ व भीम आर्मी एवं ग्राम पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती संयुक्त मनाई। कार्यक्रम की शुरूआत आवास कालोनी स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर की गई। तत्पश्चात ग्राम पंचायत भवन में लघु संगोष्ठी आयोजित की गई।
खाचरौद
भारतीय संविधान के निमार्ता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज सुधाकर तो थे ही एक अच्छे उच्चकोटि के अर्थशास्त्री भी थे उन की मान्यता थी कि आर्थिक मजबुती के अभाव में सामाजिक समानता का सपना साकार नहीं हो सकता। उक्त विचार विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने रेल्वे स्टेशन रोड पर अजाक्स द्वारा डॉ. अम्बेडकर जी की जयंति पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। गुर्जर ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर कितने चिंतनशील थे वो आज सिद्ध हो रही है कि उन्होंने बहुत पहले कह दिया था कि रुपए का आधार सोनाह्यह्य होना चाहिये आज बाजार की हालत देख सकते है कि पल प्रतिपल सोने के भावों में उछाल देखा जा सकता है। यह डॉ. अम्बेडकर जी के चिंतन को ही रेखाकिंत करता है। इस अवसर पर निर्भयराम चन्द्रवंशी, चंपालाल चैधरी, सरदार पटेल, ईश्वरलाल घिनौदा, निरंजन सिसौदिया, चीनू पाटीदार, भेरूलाल मालवीय, राजु परमार, मोहनलाल राठौर, विजय सोलंकी, प्रकाश पंवार, मुकेश सोलंकी सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अजाक्त संघ पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमृतलाल मकवाना ने किया एवं आभार विक्रम सोलंकी केसरिया ने माना।