मौत के 2 साल बाद घर लौट कर आया शख्स
परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र तक मिल चुका था……
धार। बड़नगर के पास बदनावर के धार ज़िले के पास कड़ोद कला गांव में यहां के रहने वाला कमलेश पाटीदार जिसे 2 वर्ष पहले परिवार वाले मरा हुआ मान चुके थे लेकिन वह अचानक जब घर आया तो घर वालों को पहले तो आश्चर्य हुआ लेकिन जब हकीकत पता चली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवार के व्यक्ति महेश पाटीदार ने बताया कि उनके भाई कमलेश की कोरोना काल में 2 साल पहले बड़ौदा में मौत हो गई थी लेकिन वह जिंदा घर अचानक लौट कर आ गए।
2 वर्ष पहले मर चूका था कमलेश…….
कोरोना के समय बड़ौदा गुजरात में मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर मृत्यु प्रमाण पत्र भी दे दिया गया था। लौट कर आए व्यक्ति के भाई महेश पाटीदार ने बताया कि कोरोना के समय 2 वर्ष पहले कमलेश पाटीदार बीमार हो गए थे उन्हें इलाज के लिए गुजरात के बड़ौदा में भर्ती कराया गया था कमलेश पाटीदार के साथ उनका लड़का था। अस्पताल द्वारा यह सूचना दी गई थी कि उनके पिताजी की मौत हो गई है। और उनका कोरोना नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लड़के ने चेहरा दिखाने के लिए भी कहा लेकिन चेहरा नहीं दिखाया गया। महेश पाटीदार ने बताया कि इस बात की शिकायत भी हमारे द्वारा की गई थी । जब हमें मृत्यु प्रमाण पत्र मिल गया तो हमने भी घर पर आकर रिती रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन अब वह वापस लौट आए हैं। आपने यह भी बताया कि घर लौटने के बाद उनके भाई का अभी स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इलाज चल रहा है वह पास के ही गांव में अपने मामा के घर कल शाम को बड़वेली पहुंचे थे ।