इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने कीअपील, कोरोना से सतर्क रहने की आवश्यकता
इंदौर। कोरोना महामारी ने एक बार फिर शहर ही नहीं देश में भी महामारी की इस लहर ने आतंक का माहौल पैदा कर दिया है, जिसके कारण आम लोग पुनः मास्क लगाते हुए नजर आ सकते हैं , वही देश के कुछ राज्यों ने तो मास्क आवश्यक कर दिया है, इस महामारी से इंदौर में भी हाल में एक मौत हुई है।
इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से एक व्यक्ति जो 98 वर्ष के थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, उनकी मौत हुई है। इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, जहां तक प्रशासन की तैयारी है वह संपूर्ण तैयारी कर ली गई है, हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था ऑक्सीजन प्लांट, पीपीई किट आदि की सारी व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा कर ली गई है, साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है, जब आवश्यकता पड़ेगी तो उनके यहां के वार्ड को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है कोरोना के मरीज को शिफ्ट किया जा सकता है।