इंदौरी बदमाश ने पलंग पेटी में छुपा रखे थे आभूषण
उज्जैन। फिंगर प्रिंट की मदद से गिरफ्त में आए इंदौरी बदमाश ने चोरी किये आभूषण पलंग पेटी में छुपाकर रखे थे। रिमांड पर लेने के बाद शनिवार को पुलिस उसे इंदौर लेकर पहुंची थी। जहां से एक लाख के जेवरात बरामद कर देर रात पुलिस उज्जैन लौटी।
5 अक्टूबर 2022 को तिरुपति एवेन्यू ने इकरार अंसारी के मकान में हुई चोरी के मामले में चिमनगंज पुलिस ने फिंगर प्रिंट की मदद से इंदौर के भवानीनगर में रहने वाले कुख्यात बदमाश किशोर पिता अंतरसिंह राठौर 50 वर्ष को गिरफ्तार किया था। बदमाश इंदौर बाणगंगा पुलिस की गिरफ्त में आया था। जिसके फिंगर प्रिंट उज्जैन में हुई चोरी की वारदात से मिले थे। प्रधान आरक्षक शेखर हरियाली शुक्रवार को इंदौर पहुंचे थे और बदमाश को उज्जैन लाने के बाद न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया था। शनिवार को उसे माल बरामदगी के लिये प्रधान आरक्षक हरियाली और अनिल पाल इंदौर ले जाया गया। जहां बदमाश ने चोरी किये आभूषण पलंग पेटी में छुपाकर रखे थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक सोने की अंगूठी, 2 बाली, 2 नाथ लोग, 2 नथनी, चांदी की 2 जोड़ पायल, कंगन, 2 चांदी की चेन, चांदी की 6 लेडिस-जेन्टस अंगूठी, हार, कंगन और आर्टिफिशल ज्वेलरी जब्त की। देर रात बदमाश को उज्जैन लाया गया। जिसे रविवार को रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रधान आरक्षक हरियाली ने बताया कि आरोपी आदतन चोर है। जिसके खिलाफ इंदौर में 35 मामले दर्ज है। जिसमें अधिकांश चोरी के है।