नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ चिंतला उज्जैन पहुंचे, आत्मनिर्भर बनाने हेतु महिलाओं से किया सीधा संवाद

उज्जैन। नाबार्ड नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूलर डवलेपमेंट के अध्यक्ष डॉ जीआर चिंतला शनिवार को उज्जैन पहुंचे। डॉ. चिंतला मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, इसी कड़ी में वे शनिवार को उज्जैन पहुंचे तथा महिलाओं से सीधा संवाद किया। यहां उन्होंने चार धाम मंदिर के पास महिलाओं को प्रोहत्साहन देने के लिए महर्षि वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह श्री कोहिनूर स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित तथा नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित महाकालेश्वर रूरल मार्ट का उद्घाटन किया। रूरल मार्ट का शुभारंभ करते हुए नाबार्ड के चैयरमेन डॉ. जीआर चिंतला ने महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए नाबार्ड से यथा संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पाद आसानी से बाजार में उपलब्ध होंगे जिससे आय बड़ेगी। साथ ही भेरूगढ़ ऑफ्पो बनाने की बात कही।