देर रात माफिया अतीक और अशरफ की हत्या : तीन आरोपियों का सरेंडर, उसी शाम यूपी एसटीएफ ने नासिक में छापा मारा, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
ॅ शनिवार रात 10:35 बजे अतीक-अशरफ की हत्या
ॅ शनिवार रात जब तक गोलियां चली, पुलिस बेबस दिखी
ॅ शनिवार को अतीक-अशरफ की हत्या के बाद शूटरों ने सरेंडर किया
ॅ शनिवार को मीडिया वाले बनकर आए थे शूटर
ब्रह्मास्त्र प्रयागराज
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक और अशरफ से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन हमलावर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी, फिर अशरफ पर फायरिंग की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया। लवलेश बांदा, अरुण कासगंज और सनी हमीरपुर का रहने वाला है। उनसे हथियार बरामद किए गए हैं। कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है।
महाराष्ट्र में एसटीएफका छापा, संदिग्ध को हिरासत में लिया
यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार शाम छापा मारा है। सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ ने वेलकम होटल से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। अतीक और अशरफ का शव अभी अस्पताल में ही रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, 5 डॉक्टरों की टीम 11-12 बजे के बीच दोनों का पोस्टमॉर्टम करेगी। परिवार या रिश्तेदारों में अभी कोई मौके पर नहीं पहुंचा है। योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है।
शनिवार सुबह 10 बजे बेटे असद का जनाजा उठा
अतीक अहमद का बेटा असद गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ के एनकांउटर में मारा गया। शनिवार सुबह 10 बजे जनाजा उठा। प्रयागराज के कब्रिस्तान में सिर्फ रिश्तेदार ही शामिल हो पाए। तब अतीक-अशरफ 3 किलोमीटर दूर प्रयागराज में ही पुलिस कस्टडी में थे। अतीक अहमद का बेटा असद गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ के एनकांउटर में मारा गया। शनिवार सुबह 10 बजे जनाजा उठा। प्रयागराज के कब्रिस्तान में सिर्फ रिश्तेदार ही शामिल हो पाए। तब अतीक-अशरफ 3 किलोमीटर दूर प्रयागराज में ही पुलिस कस्टडी में थे।
अतीक-अशरफ का मेडिकल
कोर्ट ने हर 24 घंटे में अतीक-अशरफ के मेडिकल का आदेश दिया था। शनिवार को भी रात 10 बजे पुलिस जीप में दोनों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जीप से उतरते ही दोनों को मीडिया ने घेर लिया। पुलिस ने भी दोनों को मीडिया से बातचीत करने दी। कोर्ट ने हर 24 घंटे में अतीक-अशरफ के मेडिकल का आदेश दिया था। शनिवार को भी रात 10 बजे पुलिस जीप में दोनों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जीप से उतरते ही दोनों को मीडिया ने घेर लिया। पुलिस ने भी दोनों को मीडिया से बातचीत करने दी।