भीम आर्मी ने डॉ .भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाला चल समारोह

रुनिजा। ऊर्जा सिंबल आॅफ नॉलेज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर अंचल में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में ग्रामपंचायत जड़ौदा में भीम आर्मी द्वारा बाबासा डॉ भीमराव अंबेडकर कु जयंती धूमधान से मनाई गई। इस अवसर एक चल समारोह गांव के प्रमुख मार्गो से निकाला गया जिसमें जिसमे भीम आर्मी के सदस्यों के अलावा जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों ने भाग लिया। चल समारोह के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में पहुचने पर जन्म जयंती समारोह पँचायत के सरपंच राजेश धाकड़ , जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोविंद गलगामा , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अनिखिलाल राठौड़ के आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच प्रतिनिधि भवर लाल पटेल ,जयस अध्यक्ष मुकेश चारेल , भीम आर्मी के प्रमुख मनोज नेता मालगावड़ी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सर्व प्रथम आगन्तुक अतिथितियों ने बाबासा क्व चित्र पर माल्यापर्ण कर समारोह का शुभारम्भ किया। समस्त अतिथयो का स्वागत करते हुए प्रदीप मालवीय ने स्वागत भाषण दिया। उपस्थित अतिथियों ने बाबासा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सर्वहारा वर्ग का हितेषी बताते हुए देश व समाज के लिए दजिये गए योगदान को याद कर उन्हें शब्दो के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किये। कसर्यक्रम में दिनेश गोयल , दिलीप गोयल ,प्रकाश मालवीय प्रवीण का सहरानीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कन्हैयालाल मालवीय ने किया व अंत मे आभार संदीप मालवीय ने माना।