दिल्ली के श्रद्धालुओं से भस्म आरती के नाम पर धोखाधड़ी
उज्जैन। महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी किए जाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। दिल्ली से आए 3 श्रद्धालुओं के साथ भस्म आरती के नाम पर ठगी का नया मामला सामने आया। पुलिस महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की शिकायत पर धारा 420, 34 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से नितिन भारद्वाज अपने साथी मोहित अरोरा और दिशांत गैरा के साथ धार्मिक यात्रा पर आए थे। उन्होंने नरसिंह घाट पर एक पंडित के माध्यम से कालसर्प योग की पूजा कराई। तीनों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की भस्मा आरती की भी इच्छा जताई और पंडित से ही भस्म आरती के लिए संपर्क किया। पंडित ने उन्हें एक मोबाइल नंबर दिया जिस पर चर्चा के बाद मोबाइल धारक में उन्हें मंदिर परिसर के समीप बुलाया और रविवार सुबह होने वाली भस्मा आरती की तीन टिकट दे दी। तीनों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे जहां टिकट की जांच के लिए बारकोड स्कैन किया गया जो फर्जी होना सामने आया है। श्रद्धालुओं को थमाई गई टिकट किसी अन्य श्रद्धालुओं की पुरानी थी जिस पर नाम एडिट कर दिए गए थे। टिकट के बदले श्रद्धालुओं से 45 सो रुपए वसूले गए थे। अपने साथ धोखाधड़ी होने पर दिल्ली के श्रद्धालुओं ने मामले की शिकायत महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के कार्यालय पहुंचकर की। जहां से मामले की लिखित शिकायत प्रबंध समिति कर्मचारी प्रेमनारायण उदैनिया ने महाकाल थाना पुलिस को दर्ज कराई। एसआई शालिग्राम चौहान ने बताया कि मामले में मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। श्रद्धालुओं ने दो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं हैं जिनकी जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही धोखाधड़ी करने वालों को हिरासत में ले लिया जाएगा। जानकारी सामने आई है कि श्रद्धालुओं धोखाधड़ी करने वाले का नाम मृत्युंजय कुमार होना सामने आया है वही एक अन्य नाम पवन कुमार की जानकारी भी श्रद्धालुओं ने महाकाल प्रबंध समिति को दी थी।