पुलिसकर्मियों का 4 दिन तक चल रहा हेल्थ चेकअप, डीसीपी के निर्देश
इंदौर। पुलिस के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों का चेकअप किया गया। डीसीपी ने सभी को हेल्थ चेकअप की डायरी तैयार करने के निर्देश दिए है, ताकि रिकॉर्ड तैयार होने के साथ ही पता चल सके कि किसी को कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है।
यातायात प्रबंधन पुलिस के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शहर की सामाजिक संस्था ने चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत रविवार से की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में संस्था एक कदम मदद की ओर सेवा समिति व एनकिंग इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा इंदौर शहर के लगभग 650 पुलिस जवान अधिकारियों के लिए स्वास्थ शिविर लगाया गया। शिविर पूर्वी व पश्चिमी थाना क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जिसका समापन 20 अप्रैल को होगा।
आयोजन की शुरुआत डीसीपी, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा एमटीएच कंपाउंड स्थित यातायात थाने पर दीप जलाकर की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि आप स्वास्थ की दृष्टि से सुरक्षित रहेंगे तभी आप दूसरों की सुरक्षा कर पाएंगे। यदि आप बीमार हैं तो आप स्वयं तो परेशान रहेंगे, साथ ही आपके अपने भी चिंतित रहेंगे इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मासिक अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाएं यदि किसी भी तरह की बीमारी पाई जाती है तो उसे उसका इलाज बीमारी के बढ़ने से पहले ही करवा ले।