खंडवा में कौमी बवाल, धारा 144 लागू : मुस्लिम युवकों ने छात्रा को पीटा, दो युवकों का अपहरण किया, एफआईआर हुई तो पार्षद छेड़खानी की झूठी रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा, थाने पर पथराव

खंडवा। रविवार देर रात मोघट थाने पर पथराव हो गया। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग समाज की एक छात्रा को लेकर थाने पहुंचे थे। छात्रा ने रविवार दोपहर समाज के ही कुछ लोगों पर मारपीट का केस कराया था। जिसके बाद लोग पार्षद के साथ उसे दोबारा थाने लेकर पहुंचे थे और दूसरे पक्ष के दो युवकों पर केस दर्ज करने का दबाव डाल रहे थे। इसी बीच पार्षद समर्थकों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा।
विवाद की शुरुआत रविवार दोपहर हुई थी। शहर के आनंदनगर स्थित एक रेस्टारेंट में नाबालिग छात्रा को दो युवकों के साथ बैठे देख‎ कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। युवकों का आरोप है‎ कि 8-10 लोगों ने आकर मारपीट की। इसके बाद अपहरण‎ कर खानशाहवली इलाके में ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को छुड़ाकर‎ उनकी जान बचाई। मोघट पुलिस ने इस मामले में‎ आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की दो‎ एफआईआर दर्ज की हैं।
देर रात मुस्लिम समाज के लोग इसी केस में नाबालिग को लेकर युवकों पर छेड़खानी का केस दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। इधर, इसी बीच समाज के कुछ राह चलते लोगों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। ये घटना गांधीनगर गेट पर हुई। झूमाझटकी में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाते हुए शहर में धारा 144 लगा दी है।

छात्रा टीचर और परिचित के साथ थी, आरोपी नहीं माने

पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर ढाई से तीन बजे‎ के बीच आनंदनगर स्थित एक कैफे में 10वीं की‎ छात्रा माता चौक में रहने वाले अपने टीचर सत्यम‎ कुमार वर्मा और परिचित अतुल यादव के साथ रेस्टोरेंट‎ में एक टेबल पर बैठकर जूस पी रही थी। पीड़ित‎ युवक ने बताया कि छात्रा को देख मुस्लिम समाज के कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांध वहां‎ पहुंचे। उन्होंने छात्रा का नाम और पता पूछा और हड़काने‎ लगे। छात्रा हड़बड़ाहट में नाम-पता बताने में डर गई।‎ छात्रा से पूछा कि यहां क्यों बैठी हो, तो उसने कहा‎ कि ये हमारा आपसी मामला है। उसने बताया कि‎ इनमें से एक हमारे टीचर हैं, दूसरे परिचित हैं, लेकिन वे‎ लोग नहीं माने और बुरी तरह मारपीट करने लगे।