मध्यप्रदेश में 18-19 अप्रैल को कई इलाकों में आंधी-बारिश की संभावना
ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्यप्रदेश में गर्मी के मौसम में बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। 18 और 19 अप्रैल को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य शहरों में गर्मी का असर रहने का अनुमान है।