महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले
बड़नगर। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक पर परमार्थ मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रात्रि कालिन राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सम्पूर्ण प्रदेश से 19 टीमें भागीदारी कर रही है। प्रतियोगिता का प्रथम एवं रोचक मुकाबला राष्ट्रप्रेमी संस्था बड़नगर व आर.पी.एस. संस्था रतलाम के मध्य हुआ जिसमें राष्ट्रप्रेमी संस्था बड़नगर ने रोमांचक जीत हांंसिल की। प्रतियोगिता को देखने के लिये देर रात्रि तक दर्शक जमे रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प.पू. 1008 महामंडलेश्वर भुवानदास महाराज (भिड़ावद) के पावन सानिध्य में हुआ । स्वागत भाषण के अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा ने सम्पूर्ण प्रदेश से कबड्डी प्रतियोगिता में आने वाली टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर पूर्व नपा. अध्यक्ष सुकमाल जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष अजय यादव, नपा. उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी, जिला उपाध्यक्ष तेजसिंह राठौर, जिलामंत्री जयप्रकाश त्रिवेदी, रेखा राठौड, राजस्व सभापति नेहा गोखरु, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र बोयट मंचासीन थे । प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान हनुमान के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन एवं मैदान पर पूजन कर राष्ट्रगान के साथ किया ।
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस स्थानीय शांति वाटिका से मार्च पास्ट प्रारम्भ हुआ। जिसमें सबसे आगे राष्ट्र ध्वज थामे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही विक्रम अवार्ड से सम्मानित इन्दौर की कंचन दीक्षित एवं जुनियर अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी जबलपुर की मोना सेंगर चल रही थी साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश से आई महिला टीमें कतारबद्ध होकर महिला सशक्तिकरण का संदेश लिये तख्तियां लेकर चल रही थी । मार्च पास्ट नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रतियोगिता स्थल गांधी चौक पहुंचा।