भस्मारती के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से पूछताछ
उज्जैन। भस्मारती के नाम पर फर्जी टिकीट देकर 45 सौ रुपये वसूलने वाले 2 आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ में कुछ ओर नाम भी सामने आ सकते है।
महाकाल थाना पुलिस ने रविवार को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रेमनारायण उदैनिया की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ दिल्ली के श्रद्धालुओं से भस्मारती के नाम पर 45 सौ रुपये की धोखाधड़ी कर फर्जी टिकीट देने के मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने पवन कुमार और मृत्युंज्य कुमार को मोबाइल नम्बर के आधार पर ट्रेस कर हिरासत में लिया है। एसआई जयंत डामोर ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि कुछ और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब हो कि 2 दिन पहले दिल्ली से नितिन भारद्वाज आने साथी मोहित अरोरा और दिशांत गैरा के साथ कालसर्प योग की पूजा करने आए थे। उन्होन नृसिंहघाट पर पंडित पवन कुमार से पूजा कराई थी और महाकाल मंदिर में भस्मारती करने की बात कहीं। पवन ने उन्हें मृत्युंज्य कुमार का नम्बर दिया था। जिसने श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में बुलाकर 45 सौ रुपये लिये और टिकीट थमा दी थी। रविवार सुबह जब श्रद्धालु भस्मारती में पहुंच तो उनके पास टिकीट को बारकोड पर स्कैन कराया गया। जो पूर्व में किसी ओर के नाम से जारी हो चुकी थी। टिकीट पर एडिटिंग कर दिल्ली से आए श्रद्धालुओं के नाम अंकित किये गये थे। मामला मंदिर प्रबंध समिति तक पहुंचने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।