नामी कंपनियों जैसी फर्जी कंपनी बनाकर 50 लाख से ज्यादा की ठगी
इंदौर। नामी ई-कॉमर्स कंपनी की डीलरशिप व प्रोडक्ट देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी आशीष शर्मा के खाते में करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन मिला है। उसने दो साल में कई लोगों से ठगी कर रुपया एक ही बैंक में जमा करवाया था। जिन लोगों के खातों से आरोपी ने रुपया अपने खाते में डलवाया था, उन सभी पीड़ितों से संपर्क किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच ने उसे रिमांड पर लिया है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी आशीष निवासी कनाड़िया को रविवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट की नकल बनाता था। फिर उसके प्रोडक्ट और डीलरशिप देने के नाम पर धोखाधड़ी का रैकेट चलाता था। इसने न्यू पलासिया में वेस्टर्न बिजनेस सेंटर में इंदौरी इवेंट्स के नाम से एक कंपनी का ऑफिस खोल रखा था। उसकी आड़ में ठगी का धंधा कर रहा था। इसकी धोखाधड़ी के शिकार अधिकांश युवा राजस्थान के हैं। इसके एक बैंक खाते में 50 लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन मिला है।
कॉल सेंटर खड़ा किया
आरोपी का ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग में होल्ड रहा है। इसने एक कंपनी की वेबसाइट हूबहू बनाकर कुछ प्रोडक्ट सेल किए तो इसका हौसला बढ़ गया। फिर इसने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को फांसने का काम शुरू किया। इसका काम चलने लगा। इसने खुद का कॉल सेंटर खड़ा कर युवक-युवती भी वेतन पर रख लिए थे। ये लोग दूसरों के दस्तावेजों पर एक्टिव सिम से लोगों को टारगेट करते थे। फर्जी सिम कहां से ली जाती थी, इसे लेकर भी पूछताछ की जा रही है।