भारत में एपल के पहले स्टोर की ओपनिंग

ब्रह्मास्त्र मुंबई

भारत में टेक कंपनी एपल का पहला आॅफिशियल स्टोर ओपन हो गया हैं। सीईओ टिम कुक ने कंपनी के पहले फ्लैगशिप रिटेल स्टोर को मुंबई में 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे ओपन किया। उन्होंने स्टोर का दरवाजा खोला और लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ये स्टोर बनाया गया है। एपल के अब 25 देशों में कुल 551 स्टोर हो गए हैं। दिल्ली के साकेत में एपल का एक और स्टोर 20 अप्रैल को खुलेगा। जिसके बाद इसकी संख्या बढ़कर 552 हो जाएगी।

Author: Dainik Awantika