ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने के लिये बाइक से करते थे रैकी
उज्जैन। खेड़ापति दातार हनुमान मंदिर के पास और ईदगाह के सामने खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस ने बाइक से रैकी कर चोरी करने वाले 4 बदमाशों के साथ 2 खरीदने-बेचने वालों को भी पकड़ा है।
चिमनगंज थाना एसआई करण खोवाल ने बताया कि 13-14 अप्रैल की रात खेडापति दातार हनुमान मंदिर के पास ईट-भट्टा आगररोड से रात के समय बदमाशों ने रवि प्रजापत की ट्रेक्टर-ट्राली क्रमांक एमपी 13 एडी 4833 चोरी कर ली थी। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने में जुटी थी, तभी 6-7 अप्रैल की रात ईदगाह के पास से ट्रेक्टर-ट्राली क्रमांक एमपी 39 एडी 7041 चोरी कर ली गई। सागर कालोनी में रहने वाले प्रेमनारायण शर्मा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया। क्षेत्र में लगे कैमरे खंगाले गये। जिसके आधार पर सांदीपनी कॉलेज आगररोड से एक को हिरासत में लिया गया। जिसने पूछताछ में अपने तीन साथियों और चोरी के ट्रेक्टर खरीदकर ठिकाने लगाने वालों के नाम बता दिये। पुलिस ने हिरासत में आए बदमाश के पांच साथियों को गिरफ्तार कर एक टे्रक्टर कानीपुरा मार्ग नाले के पास से और दूसरा ट्रेक्टर-ट्राली आगररोड सांदीपनी कॉलेज के पीछे से बरामद कर लिया। एक ट्रेक्टर ठिकाने लगा दिया गया था। जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जाएगें। पूछताछ में यह भी सामने आया कि बदमाशों ने 20 दिन पहले सांवेर से भी एक ट्रेक्टर-ट्राली चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। चिमनगंज थाना पुलिस को मिली सफलता का मंगलवार दोपहर एएसपी अभिषेक आनंद ने खुलासा करते हुए बताया कि बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले बाइक से रैकी करते थे। उक्त बाइक भी बरामद की गई है। 6 बदमाशों का गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर वारदातों को अंजाम देता है। एक बदमाश के खिलाफ 9 मामले दर्ज है,जिसमें पंवासा थाना क्षेत्र में हुई लूट का मामला भी शामिल है। गिरोह से बरामद एक ट्रेक्टर-ट्राली और एक ट्राली की कीमत 10 लाख से अधिक होना सामने आई है। 24 दिन में हुई 2 ट्रेक्टर-ट्राली का 12 दिन में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित इनाम दिये जाने की घोषणा की है।