कायथा थाने मैं युवक पर केस दर्ज, भीम आर्मी ने किया चक्काजाम

उज्जैन। कायथा थाने में टीआई लीला सोलंकी ने कहासुनी होने पर अजय नवरंग नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। युवक सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी के खिलाफ ने खबरें लिख रहा था। इसी को लेकर मंगलवार को जब वह थाने पहुंचा तो दिलीप माली अपने यहां हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा रहे थे। रिपोर्ट को लेकर नवरंग और थाना प्रभारी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि केस दर्ज करना पड़ा। केस दर्ज होने के बाद युवक ने भीम आर्मी को सूचना दे दी।


भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उज्जैन-कायथा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। एक घंटे से अधिक समय तक यहां जाम लगा रहा। विधायक महेश परमार के अलावा एसडीओ एकता जायसवाल एवं एसडीओपी राजाराम अवासिया भी मौके पर पहुंचे और दर्ज रिपोर्ट के मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। तब चक्काजाम खत्म हुआ थाना प्रभारी सोलंकी का कहना था कि युवक थाने पर आकर अनर्गल शब्द कहते हुए विवाद कर रहा था। इस पर कार्रवाई की गई है।