अँधेरे में डूबा एक गाव, 6 महीने से बिजली गुल
आज तक कर रहे बिजली का इन्तजार….
उज्जैन। जिले का 1 गांव ऐसा है जहां पिछले 6 माह से लाइट नहीं है हालात यह है कि गांव के लोग दूसरे ग्रामीण इलाकों में जाकर अपने मोबाइल को चार्ज कर रहे हैं। गर्मी के समय में वृद्ध और बच्चे खासे परेशान हैं। गांव में बड़ी डीपी लगाने के लिए ग्रामीणों ने चंदा कर विद्युत विभाग में रुपए जमा कराए लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला। तराना अनुविभाग के माकड़ोन तहसील के ग्राम गुराडिया गुर्जर के ग्रामीण पिछले 6 माह से विद्युत व्यवस्था ठप्प होने से परेशान हैं ग्रामीणों की माने तो 6 माह पूर्व ग्राम की डीपी ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्राम की लाइट बंद हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों ने राशि एकत्रित कर तीस हजार रुपए तराना विद्युत विभाग में जमा भी करवा दिए पर 63 kV का ट्रांसफार्मर न देते हुए ग्रामीणों को 25 केवी का ट्रांसफार्मर दिया जा रहा था जिसका विरोध ग्रामीणों ने दर्ज कराया तो तराना डी ई द्वारा ग्रामीणों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया परेशान ग्रामीण राशि जमा कराने के दो दिन बाद भी खाली हाथ ग्राम की और लोट गए। अब ग्रामीण गांव में लाइट की समस्या को समाप्त कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।
गांव के निवासी एवं स्थानीय ग्रामीण करण सिंह और शिकायतकर्ता निलेश गुर्जर ने बताया कि में गांव के साथियों के साथ डीपी लेने तराना गया था जिस पर हमको 25 के वी का ट्रांसफार्मर दिया जा रहा था जबकि हमको 65 के वी का ट्रांसफार्मर की जरूरत होने पर तराना के अधिकारी से संपर्क करना चाहा पर उनके द्वारा हमको ऑफिस से बाहर जाने को नसीहत दे दी गई ।