बड़नगर में धूमधाम से मनी सेन जयन्ती
बड़नगर। समाज का विकास ही हमारा विकास है। समाज के विकास में प्रत्येक व्यक्ति का अहम योगदान होता है। सभी व्यक्ति को समर्पित भाव से समाज में तन-मन-धन से सहयोग देना चाहिए। संत शिरोमणि श्री सेन महाराज सामाजिक समरसता के वाहक थे और सेन समाज भी सामाजिक समरसता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उक्त विचार गुजराती सेन समाज कल्याण समिति के तत्वाधान आयोजित सेन जयंती महोत्सव में विधायक मुरली मोरवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक चौहान प्रदेश अध्यक्ष गुजराती सेन समाज ने की । कार्यक्रम में अशोक राठौर अध्यक्ष सेन समाज ट्रस्ट उज्जैन, कैलाश सेन देपालपुर, जगदीश परमार इंदौर, गट्टूलाल वर्मा, भरतलाल सेन चिकली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संत शिरोमणि सेन महाराज का पूजन-अर्चन किया गया। स्वागत भाषण कोषाध्यक्ष अशोक सविता द्वारा दिया गया। समाज अध्यक्ष प्रवीण भाटी द्वारा समाज की गतिविधियों व आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिवनारायण सेन सिमलावदा, मनोहरलाल सोलंकी, भरत भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
विजय सेन भाटपचलाना ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी, प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। भूमि खरीदने हेतु समाजजनों ने सहयोग का संकल्प लिया तत्पश्चात गुरुदेव की महाआरती कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव ओम प्रकाश भाटी ने व आभार दीपक भाटी ने किया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख रतन लाल भाटी, अजय झाला एडवोकेट, मनोज चौहान, बबलु परमार, ललित सेन लोहाना, अशोक आजंदा, अर्जुन सेन, महेश सिसोदिया, हेमंत सेन, रवि भाटी, मुकेश भाटी, ईश्वरलाल सर पीपलू, कृष्णा सेन जलोदिया, राकेश टोकरा, सालगराम गौड़, हेमराज पंवार आदि उपस्थित थे।