निगम का दावा फेल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अब भी किया जा रहा कचरा लगातार डंप
इंदौर। नगर निगम का ट्रेंचिंग ग्राउंड करीब 135 एकड़ में फैला हुआ है। निगम बीते वर्षों में दावा कर चुका है कि कचरे का ढेर वहां से हटाकर लैंड फिलिंग किया जा चुका है। साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउंड पर खूबसूरत बगीचा भी विकसित कर दिया गया है। निगम के दावे की पोल यहां लगातार लग रही आग ने खोल दी है। जाहिर हो चुका है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अब भी कचरा लगातार डंप किया जा रहा था। कचरे के ढेर इतने विशालकाय हो गए थे कि उनमें आग लगी तो तीन दिन में भी नहीं बुझ सकी। नगर निगम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में मीडिया और कैमरों पर भी प्रतिबंधित कर दिया गया है, ताकि कचरे की असल कहानी सामने न आ सके।निगम दावा करता है कि शहर में शत प्रतिशत कचरे का निपटान किया जाता है. फिर कचरे का पहाड़ बन जाना निगम के दावे को झुठलाता है. आग बुझाने में 1 लाख लीटर भी पानी भी कम पड़ जाता है. .इधर इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का तर्क भी गले उतरने लायक नही है ।