निगम ने ग्राहक बन पकड़ा प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा
उज्जैन। प्रतिबंधित पॉलीथिन का शहर में बड़े पैमाने पर व्यवसाय होने पर बुधवार को नगर निगम की टीम ग्राहक बनकर फव्वारा चौक पहुंच गई। दुकानदारों ने पॉलिथीन होना बताई तो अधिकारियों ने दबिश देकर बड़ा जखीरा बरामद कर लिया। निगम की कार्रवाई से पूरे बाजार में हडकम्प मच गया था।
सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध के बावजूद शहर में इसका उपयोग होना सामने आ रहा है। जिसको लेकर नगर निगम लगातार कार्रवाई भी कर रही है। बुधवार को पता चला था कि फव्वारा चौक पर कुछ दुकानों से बड़े पैमाने पर पॉलिथीन बेची जा रही है। दुकानदारों को पकड़ने के लिये निगम अधिकारियों ने योजना बनाई और टीम को ग्राहक बनाकर दुकानों पर भेजा। दुकानदारों ने बडे ग्राहक देखकर अपने गोदाम का रास्ता उन्हे दिखा दिया। जैसे ही निगम कर्मचारियों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा देख अधिकारियों को जानकारी दी। उपायुक्त संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ, मुकुल मेश्राम, राजेन्द्र रावत और मुकेश भाटी पहुंच गये। अधिकारियों को देख दुकानदारों के होश उड़ गये। गोदामों और दुकानों में भरा जखीरा जब्त करने की कार्रवाई शुरू हुई तो एक डम्पर और दो ट्रेक्टर-ट्राली भर गई। चार दुकानों सत्कार डिस्पोजल, अमरदीप, पोरवाल और विनायक डिस्पोल के खिलाफ नगर निगम की टीम ने 1.44 लाख का जुमार्ना लगा दिया। गौरतलब हो कि पिछले माह दौलतगंज और सूरजनगर में गोदाम से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई और दुकानदारों पर जुमार्ना लगाया गया था। निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि नगर निगम कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी और शहर को सिंगल युज पॉलिथीन से शहर को मुक्त किया जाएगा।