रेलवे स्टेशन पर कुली ने बचाई यात्री की जान
उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री ट्रेन में चढ़ रहा था। पैर फिसलने से वह गिर गया, प्लेटफार्म पर मौजूद कुली ने उसे पकड़कर खींच लिया। इससे यात्री की जान बच गई। बुधवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया। रेलवे स्टेशन पर 6 अप्रैल को प्लेटफार्म नंबर एक पर कुली आरिफ मंसूरी मौजूद था। मुंबई से आई गाड़ी संख्या 12961 से एक यात्री उतरा और प्लेटफार्म से दोनों हाथों में चाय लेकर थर्ड एसी कोच में चढ़ने का प्रयास करने लगा। उस दौरान ट्रेन चल चुकी थी। पैर फिसलने से यात्री नीचे गिर गया और वह पटरियों में फंसने लगा, मौके पर मौजूद आरिफ ने उसे तत्काल पकड़कर बाहर खींच लिय। स्टेशन पर मौजूद कुल राजेश रायकवार तथा आरपीएफ के तीन जवानों ने भी तत्काल मदद कर दी। जिससे यात्री की जान बच गई। हालांकि यात्री के कपड़े फट गए थे।