टहलने जाने वाली महिलाओं में मनचलों का खौफ

आलोट। नगर में शाम ढलने के बाद तो टहलने जाने वाली महिलाओं के साथ एक मनचले द्वारा आए दिन छेड़खानी की जा रही है, घटनाएं पिछले कई महीनों से की जा रही है ,खासकर स्टेशन रोड एवं पुलिस थाने के सामने की कालोनियों में शाम ढलने के बाद घूमने वाली लड़कियों एवं महिलाओं के साथ उक्त मनचला मोटरसाइकिल से आकर छेड़खानी कर रफूचक्कर हो जाता है

मनचलों की तस्वीरे….

जिसकी शिकायत पूर्व में भी कॉलोनी वासियों ने पुलिस थाना आलोट में लिखित में की थी वही पिछले दिनों जिला पुलिस अधीक्षक के आने पर भी पत्रकारों ने उक्त मामले की जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस थोड़ा हरकत में आई तो थी लेकिन फिर ढील होने की वजह से बुधवार रात्रि को फिर पुलिस थाने के सामने वाली सड़क नगर परिषद से कारगिल चौराहे के बीच बदमाश संभ्रांत परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी कर भाग गया जिससे आक्रोशित होकर करीब 100 की संख्या में लोग पुलिस थाना पर पहुंचे नागरिकों ने पुलिस थाने में आक्रोश व्यक्त किया एवं उक्त बदमाश को शीघ्र पकड़ने की मांग की। आलोट पुलिस ने अपने जवान इसको ढूंढने के लिए भेजे तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया।

रिपोर्ट निलेश जाॅंगलवा 

Author: Dainik Awantika