प्रशासन का चला बुलडोजर, छै मकान और तोड़े होटल
सात मकान मालिक को मिला स्टे, महाकाल फेज टू का काम शुरू….
उज्जैन। महाकाल फेज टू के अंतर्गत आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन मकान और होटल को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
प्रशासन द्वारा महाकाल फेज टू के कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमें बाधा बनने वाले 13 मकान और होटल हटाये जाने हैं। आज इसी को लेकर प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन मकानों और होटलों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। सुबह प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अमले और पुलिस फोर्स को साथ लेकर बेगम बाग के समीप मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान जेसीबी की मदद से आधा दर्जन मकान और होटल तोड़े गए। कार्रवाई के वक्त मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि यहां कुल 13 मकान हटाए जाने है। इनमें से सात भवन मालिक कोर्ट से स्टे ले आए हैं। नगर निगम द्वारा इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील की गई है।