थाने पर हमले में आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर। नेपानगर थाना से आरोपी छुड़ाने वाले प्रकरण में पुलिस ने 02 और आरोपियों को किया गिरफ्तार। प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी।
◆ वहीं मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही करने गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले 03 आरोपी गिरफ़्तार।
◆ कल दिनांक 18.04.23 को जामपाटी बाकड़ी में आरोपियों की तलाश हेतु गई पुलिस टीम के शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर 05 महिला आरोपियो को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने विगत दिनों नेपानगर थाने से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण में 02 और आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 07.04.23 की रात्रि में सीवल बाकडी आदि स्थानों के अतिक्रमणकारी बदमाश थाना नेपानगर से आरोपी हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 148/23 धारा 307,147,148,149,365,353,336,333,332,326,323,224,225,34 आईपीसी तथा धारा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण में 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आज 02 और आरोपीयो
(1)सुखलाल पिता खूम सिंह बारेला, उम्र 21 वर्ष निवासी सीवल (2) रूम सिंह पिता रणछोड़ भील उम्र 18 निवासी जामपाटी बाकड़ी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।
इसके साथ ही मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही हेतु गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले प्रकरण क्रमांक 103/23 धारा 307, 353, 332, 186, 336, 337, 338, 324, 147, 148, 149
आईपीसी में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। (1)भगवान सिंह पिता रूल सिंह जाति बारेला उम्र 35 साल निवासी निगवालठाना बाकड़ी (2) मिलिंद पिता सायसिंग जाति बारेला उम्र 28 साल निवासी निगवालठाना बाकङी (3) करण पिता रमेश जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी नेहरूनगर नेपानगर है।
इसके साथ ही कल दिनांक 18.04.23 को जामपाटी बाकड़ी में आरोपियों की तलाश हेतु गई पुलिस टीम के शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 161/23 धारा 147, 148, 149,332,353,294,506 आईपीसी का पंजीबद्ध कर 05 महिला आरोपियों
(1)सराती बाई पति गुलाब जाति बारेला उम्र 65 वर्ष निवासी निपानिया इंदौर (2)गायत्री पति रवि उम्र 26 वर्ष जाति भील निवासी जामपाटी बाकडी (3) सुनीता पति रुपेश जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी जामपाटी बाकडी (4) गेंदाबाई पति गनसिंग जाति भील उम्र 65 वर्ष निवासी जामपाटी बाकड़ी(5)डुंडी बाई पति गजू भील उम्र 50, निवासी जामपाटी बाकड़ी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपानगर एपी सिंह, एएसआई अजेश जैसवाल, प्र आर गुरदीप, प्र आर अजय वारुले, आर. सदाशिव, लालसिंग, गजेंद्र रावत, जितेंद्र सोलंकी, आर. मातादीन का सराहनीय कार्य रहा।
रिपोर्ट धनराज पाटील