पुलिस की कसटीडी से ट्रेक्टर गायब
धार जिले के निसरपुर चौकी में आए दिन नए।नए बवाल आते है मगर यह बवाल पुलिस विभाग की कार्य शेली पर सवाल खड़े करता है आखिर ऐसा क्यों दरशल नीलेश पिता नागूलाल निवासी निसरपुर का है जिस पर mpeb विभाग में 27 लाख के घपले में पुलिस ने 9 जनवरी को गिरफ्तार किया था जिसके बाद पुलिस ने 11 जनवरी को आनन फानन में नीलेश के एक भाई के तीन ट्रेक्टर ओर एक भाई का एक ट्रैक्टर जप्त कर चौकी लाई थी यह सभी वाहन अन्य भाइयो के नाम थे जो अलग अलग निवासरत थे पुलिस ने जिन वाहनों को जप्त किया था वो एक भी वाहन निलेश के नाम पर नही था इधर पुलिस ने अपनी जप्ती पर मात्र तीन ही ट्रेक्टरों का जिक्र किया जिसमे दो पावरर्ट्रेक ओर एक सोनालिका है और कुछ कृषि यंत्र भी थे लेकिन मेशी शक्ति ट्रेक्टर का जिक्र नही किया कोर्ट के आदेश से तीन ट्रेक्टर ओर कृषि यंत्र तो दे दिया मगर पिछले 3 महीनों से ज्यादा चौकी में पड़े उस ट्रेक्टर का जवाबदार कोन जिसकी जप्ती पुलिस ने नही की आखिर पुलिस ने इस प्रकार का कृत्य क्यों किया आखिर इसके पीछे पुलिस की मंशा क्या थी किसान पिछले 3 महीने से ज्यादा होने को आए दर दर भटक कर किसान अब मीडिया की सरण में पहुचा ओर पूरी हकीकत बया की अब इस ट्रेक्टर को आखिर कब और कैसे छोड़ंगे पिछले तीन महीने से फाइनेंनश वाला भी चक्कर लगा रहा है इस मेशी शक्ति ट्रेक्टर की 85 हजार से ज्यादा की किश्त बाकी है अब देखना होगा कि पुलिस ने ऐसा क्यों किया पुलिस ने जप्ती में ट्रैक्टर क्यों नही बताया अब वो ट्रेक्टर केसे छूटेगा जबकि जप्ती के समय जिस ट्रेक्टर को पुलिस ने उठाया उसका नम्बर MP11 AE1088 है उसका भी वीडियो है उसको पुलिस का जवान खुद चलाकर ले जा रहा उसका भी वीडियो है पुलिस ने चौकी में ट्रैक्टर को खड़ा किया उसका भी वीडियो मौजूद तो फिर पुलिस ने जप्ती में क्यों नही लिया ये बात कुछ हजम नही हो रही अब देखना होगा कि चोरो की तरह पुलिस की कार्यप्रणाली पर आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है जब फरियादी आवेदन देने कुक्षी थाने पर पहुचा तो उसका आवेदन वहां बेटे अधिकारी ने नही लिया और उसे वहां से जाने का बोला जिसके बाद पीड़ित ने SP धार ओर SDOP कुक्षी को आवेदन देकर ट्रेक्टर दिलाने की बात कही और इसकी डिव किश्त भी पुलिस के द्वारा भरवाने की बात कही
रिपोर्ट कोशिक पंडित