युवक खेत पर पहुंचा तो फंदे पर लटका मिला भाई

उज्जैन। पानी की मोटर चालू करने गुरुवार सुबह युवक खेत पर पहुंचा तो उसने भाई को रस्सी के फंदे पर लटका पाया। परिजनों को बुलाया और शव नीचे उतारा गया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुलियाखेड़ी में रहने वाला भगवान पिता मदनलाल गुर्जर 45 वर्ष खेती किसानी का काम करता था और शराब पीने का आदी था। रात को वह खेत पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा था। सुबह छोटा भाई निहालसिंह पानी की मोटर चालू करने खेत पर पहुंचा तो वहां बनी टापरी में भगवान को रस्सी के फंदे पर लटका देखा। परिजनों को बुलाने के बाद शव नीचे उतारा गया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। भाई ने बताया कि भगवान एक बेटे का पिता था।

Author: Dainik Awantika