दैनिक अवंतिका व दैनिक ब्रह्मास्त्र के पितृ पुरुष स्व. श्री गोवर्धनलाल जी मेहता की स्मृति में हुई भजन संध्या

उज्जैन। दैनिक अवंतिका के संस्थापक, श्री हाटकेश्वर धाम के संस्थापक अध्यक्ष पितृ पुरुष तथा दैनिक ब्रह्मास्त्र के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल मेहता जी की जयंती पर स्मृति स्वरूप भजन संध्या का आयोजन किया गया। हाटकेश्वर धाम में सोमवार की शाम हुई इस भजन संध्या का लाइव प्रसारण भी हुआ। इस अवसर पर जहां लोगों ने भजन संध्या में मधुर वाणी में हुए भजनों का जमकर आनंद लिया, वहीं श्रद्धा स्वरूप दा साहब को याद करते हुए उनके श्री चरणों में शत शत नमन किया। भजन संध्या में प्रदेश तथा शहर की कई हस्तियां मौजूद थीं। वहीं ज्यादातर लोगों ने लाइव प्रसारण के जरिए भजन सुने। इस मौके पर दैनिक अवंतिका तथा दैनिक ब्रह्मास्त्र परिवार ने भी अपने पितृ पुरुष को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

Author: Dainik Awantika