कलेक्टर ने देश सहित प्रदेश में जिले का किया नाम रोशन, प्रधानमंत्री ने किया सम्मान
जिले को प्रधानमंत्री अवार्ड और एक्सीलेंट दिया गया ।
बुरहानपुर। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने वाला बुरहानपुर पहला जिला बना था कुछ माह पहले तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह को राष्ट्रपति ने दिल्ली में सम्मानित किया था अब इसी योजना के तहत बुरहानपुर जिले को प्रधानमंत्री अवार्ड और एक्सीलेंट दिया गया है। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को यह अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में बुरहानपुर कलेक्टर भव्य मित्तल को दीया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा आपको बता दें कि जिले में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना पंचायतों में चल रही है। जिले के हर गांव में ग्राम जल स्वच्छता समिति गठित की गई है जिसके द्वारा योजना का संधारण और क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रत्येक गांव के वाटरमेनो पलंबर को विधिवत रूप से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है यह कौशल विकास का प्रयास रहा है ताकि जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन बेहतर रूप से हो सके।
रिपोर्ट धनराज पाटील