इंदौर सड़क हादसे में मदद करने पर मिलेगा ईनाम

इंदौर।   भारत मे कही पर भी सड़क हादसा होता है तो सबसे पहले मदद करने के लिए इंसान कई बार सोचता है कि मदद करू की नही ओर करूँगा तो पुलिस मुझे परेशान करेगी उसी डर से कोई किसी की मदद करने में सोचता है पर अब ऐसा नही है अब मदद करने पर मिलेगा इनाम इस मामले पर इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि कोई भी आम नागरिक किसी की मदद करेंगे ओर एक जो भृम रहता है कि हमे पुलिस परेशान करेगी ऐसा कुछ भी नही होगा वही सरकार ने एक स्कीम लांच की है गुड समा रिटर्न्स जिसमे प्रोत्साहित सार्टिफिकेट ओर साथ मे 5 हजार रुपए दिए जाएंगे यह उन्हें ही मिलेगा जो इंसान को बचाने के लियव जल्द से जल्द अस्पताल पहुचा हो

Author: Dainik Awantika