रेलवे स्टेशन के सामने होटल चन्द्रगुप्त में लगी आग, 35 यात्री ठहरे थे होटल में
उज्जैन । शहर के रेलवे स्टेशन के सामने रात्रि में होटल चन्द्रगुप्त में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । जिस दौरान आग लगी उस समय करीब 35 यात्री ठहरे हुए थे। जिसमें से अधिकांश महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु थे। समय पर आग की सूचना होने पर कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया ।
पिछले दिनों इंदौर में दो होटलों में लगी लगातार आग के बाद मीडिया द्वारा उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद सैकड़ों की संख्या में खुली होटलों के संबंध में जांच के लिए सचेत किया गया था, लेकिन आग से बचाव के लिए होटलों में किसी तरह की जांच नहीं की गई। आज सुबह रेलवे स्टेशन के सामने लगी होटल की आग में महाकाल का आशीर्वाद रहा कि समय रहते सूचना मिली और पुलिस विभाग और आम लोगों ने तत्काल स्थिति पर नियंत्रण पा लिया लेकिन उज्जैन के गली मोहल्लों में कई होटलें खुल चुकी हैं, जिन पर अब जांच की आवश्यकता है। बीती रात लगी आग में भी श्रद्धालु बीच सड़क पर बदहवास नजर आए ।