विधायक ने सीमेंट कांक्रीट रोड़ के निर्माण कार्य का भूमि पुजन किया

बड़नगर। ग्राम पंचायत अमला के ग्राम अुर्जनाखेड़ी में विधायक मुरली मोरवाल द्वारा ग्रामीण जनों की मांग पर विधायक विकास निधि से 2 लाख की राशि स्वीकृत कर 2 कि.मी. की सीमेंट कांक्रीट रोड़ के निर्माण कार्य का भूमि पुजन किया। ग्रामीणजनों के ढोल बजाकर व पुष्पमाला पहनाकर विधायक मोरवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच नन्दकिशोर यादव, जनपद सदस्य रमेश गिरवाल, पूर्व जनपद सदस्य भेरूलाल, हुकुचन्द हारोड़, रामलाल मुनिया, मुकेश यादव, गोकुलसिंह चैहान सचिव, गोवर्धनलाल मण्डलोई, भेरूलाल मण्डलोई, गोविन्द आदि उपस्थित हुए।

Author: Dainik Awantika