ट्रैक्टर चलाने से मना किया तो किसान को पीटा, गोली चलाने का आरोप
इंदौर। फार्म हाउस में ट्रैक्टर चलाने से मना करने पर रसूखदार बौखला गया। उसने किसान को बुलाया और डंडे से पिटाई कर दी। हत्या की धमकी दी और हवा में फायरिंग भी की। डीसीपी के पास शिकायत पहुंची तब केस दर्ज हुआ। गांधीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अर्जुन अंबाराम राठौर निवासी हिंकारगिरि की शिकायत पर आरोपित संजू मेवाड़ी निवासी दिलीप नगर और उसके साथी के विरुद्ध केस दर्ज किया। अर्जुन के मुताबिक, संजू मेवाड़ी (माली) ने फार्म हाउस (मनाली) में ट्रैक्टर चलाने का बोला था। उसने फोन पर अपशब्द कहे और फार्म हाउस पर बुलाया। अर्जुन भाई कृष्णा के साथ पहुंचा तो संजू और उसके साथी ने पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी दी और पिस्टल से गोली चलाई। टीआइ रमेशचंद्र भास्करे के मुताबिक, आरोपितों की तलाश में शुक्रवार रात छापा मारा, लेकिन घरों से फरार हो गए।
छात्रा की आत्महत्या में प्रेमी पर केस
इंदौर। परदेशीपुरा निवासी छात्रा 23 वर्षीय वैदेही की आत्महत्या में पुलिस ने उसके प्रेमी अमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वैदेही ने 14 अप्रैल को फांसी लगाकर जान दे दी थी। टीआइ पंकज द्विवेदी के अनुसार, वैदेही और अमित के बीच प्रेम-प्रसंग था। उसने शादी का बोला तो वैदेही ने मना कर किया। अमित ने ब्लैकमेल किया और कहा कि आत्महत्या करके उसे फंसा देगा। तनाव में वैदेही ने फांसी लगा ली। उसने सुसाइट नोट में भी कारणों का जिक्र किया था।