खुडैल में लव जिहादी से प्रताड़ित परिवार से जाकर मिले हिंदूवादी नेता

कहा- हम आपके साथ किसी भी स्तर पर जाने को तैयार

इंदौर। खुड़ैल में एक मुस्लिम लव जिहादी अशद द्वारा बार-बार प्रताड़ित करने के कारण एक हिन्दू कन्या जया शर्मा की जहर खाने से मृत्यु हो गई थी।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के संयोजक तन्नु शर्मा , भोला मंडलोई , योगेश शर्मा , विनोद जामलिया के साथ सैकड़ों बजरंगी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।
परिजनों से बजरंगियों ने कहा कि इस दुख की घड़ी में विहिप, बजरंग दल हमेशा आपके साथ है। आरोपी अशद को कठोर से कठोर सजा मिले, इसके लिए बजरंग दल को किसी भी स्तर पर जाना पड़े तो बजरंग दल पीछे नही हटेगा।

Author: Dainik Awantika