पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया
राजगढ़। मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हालत यह हो गए है कि आत्महत्या कॉमन हो गई। आत्महत्या क्यों होती है उसके पीछे क्या कारण है और उसका कैसे निवारण किया जा सकता है, आदि बातों को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा अनुभाग ब्यावरा के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ डॉक्टर मुस्कान ने कहा कि जब व्यक्ति की चारों ओर से उम्मीदें टूट जाती हैं, मुसीबत से बाहर के निकलने के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, कहीं किसी से मदद की कोई उम्मीद नहीं होती है तो वह आत्महत्या की ओर प्रेरित हो जाता है। जमाना बदल रहा है इसलिए बदलाव की सख्त आवश्यकता है। हमें नि:स्वार्थ भाव से पहले दूसरों के बारे में सोचना होगा उन्हें खुश रखना होगा वही एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर ने ग्रामीणों से गुजारिश करते हुए कहा कि वे अपनी बेटियों को बेसिक एजुकेशन जरूर दिलाएं ताकि जीवन में आने वाली मुसीबतों का आसानी से मुकाबला कर सके कभी प्रताड़ित व शोषित नहीं हो पाए, आत्महत्या के बाद और खतरनाक परिणाम होते हैं।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना