देर रात तक खुले पब-बार पर प्रशासन की टीम ने बोला धावा

इंदौर। शहर में देर रात तक खुले पब-बार पर शनिवार रात प्रशासन की टीम ने धावा बोला। प्रशासन की टीम विजय नगर क्षेत्र स्थित शोशा, टिक टेक टो पब-बार पहुंची तो वहां हडकंप मच गया। युवक-युवतियां वहां से बाहर भागने लगे। दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर लंबे समय बाद जिला प्रशासन की टीम मैदान में उतरी और तय समय के बाद खुले मिले पब और बार पर कार्रवाई की। कार्रवाई करने में खाद्य एवं औषधि विभाग, नगर निगम, आबकारी और पुलिस की टीम भी मौजूद रही। बता दें कि शहर में शनिवार और रविवार को बिना रोकटोक के पब और बार पूरी रात खुले रहते हैं। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अंशुल खरे सहित अन्य मौजूद रहे।
फर्जी लिंक से डेंटिस्ट से 82 हजार ठगे
ठगी का नया तरिका सामने आया है। ठग ने फर्जी लिंक भेज कर डेंटिस्ट को 82 हजार की चपत लगा दी। एरोड्रम पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अंबिका नगर निवासी डेंटिस्ट मनीष लिटोरिया ने आइडीएफसी बैंक में वन वे कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन फार्म भरा था। पिछले वर्ष अक्टूबर में प्रिया नामक महिला का काल आया और कहा कि वह कार्ड के लिए 49 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। महिला ने एक लिंक भी भेज दी। जैसे ही मनीष ने एसबीआइ बैंक की डिटेल भरी खाते से 81 हजार 217 रुपये निकल गए। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की और शुक्रवार रात केस दर्ज किया।