2 दिन में चुराई थी दो बाइक, तीसरे दिन मिली पांच गाड़ियां
उज्जैन। बड़ा गणेश मंदिर से बाइक चुराने के बाद दूसरे दिन बदमाश ने आताल-पाताल भैरव मंदिर के पास से भी बाइक चोरी कर ली। तीसरे दिन चैकिंग में बदमाश पकड़ाया तो उसके पास से पांच गाडियां बरामद हो गई। रविवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
महाकाल टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि 20 अप्रैल को बड़ा गणेश मंदिर की गली से हारनेट बाइक क्रमांक एमपी 13 इक्यू 0121 अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली थी। मुल्लापुरा में रहने वाले शांतिलाल माली ने मामले की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई। 21 अप्रैल अप्रैल को आताल-पाताल भैरव मंदिर के पास सिंहपुरी में रहने वाले मोहन सोलंकी की होंडा साइन बाइक एमपी 13 इजेड 9326 घर के बाहर से चोरी जाना सामने आया। पुलिस बदमाशों का सुराग तलाशने के प्रयास कर रही थी, इस बीच 22 अप्रैल को ईद का पर्व होने पर बेगमबाग चौराहा पर एसआई सालगराम चौहान, जयंत डामोर, एएसआई संतोष राव, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, सुनील पाटीदार, आरक्षक अजय उपाध्याय और सैनिक विशाल यादव चैकिंग पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहनों के दस्तावेजों की जांच शुरू की। तभी हारनेट बाइक पर सवार एक युवक ने पुलिस को देख बाइक पलटाकर भागने का प्रयास किया। जिस पर नजर पड़ते ही टीम ने पीछा किया और पकड़कर दस्तावेज मांगे। युवक बरगलाने का काम करने लगा। उसे संदेह के आधार पर थाने लाया गया और बाइक के संबंध में सख्ती से पूछताछ की, उसने बाइक बड़ा गणेश मंदिर की गली से चोरी करना कबूल कर लिया। थाना क्षेत्र से चोरी हुई दूसरी बाइक के बारे में पूछने पर उसने आताल-पाताल भैरव मंदिर के पास से भी चोरी करना बताया। दो दिन में चोरी हुई 2 बाइक का सुराग मिलते ही पुलिस दूसरी बाइक बरामद करने कमल कालोनी पहुंची, जहां से तीन एक्टिवा भी बरामद हो गई। जो बदमाश ने अन्य क्षेत्रों से चोरी की थी। टीआई गौतम के अनुसार बरामद पांच गाड़ियों की कीमत 3 लाख के करीब होना सामने आई है।