देवासरोड हादसे में घायल चौथे युवक की हुई मौत
उज्जैन। देवासरोड पर मंगलवार-बुधवार रात कार हादसे में तीन युवको की मौत के बाद घायल चौथे युवक की भी इंदौर में मौत हो गई। जांच डायरी आने पर मामले में मर्ग कायम किया जाएगा।
माधवनगर थाना एएसआई गौरीशंकर काकोडिया ने बताया कि 18-19 अप्रैल की रात 3 बजे देवासरोड पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने तेजगति से दौड़ती कार क्रमांक एमपी 09 एचसी 2609 डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार में नागझिरी क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाले पांच युवक कैफ पिता रईस मंसूरी 18 वर्ष, अदनान पिता सनावर हुसैन 22 वर्ष, अफसान पिता एहतेशाम उद्दीन 17 वर्ष, अलफेश पिता सनावर खान 20 वर्ष और रेहान 19 वर्ष सवार थे। हादसे में अफसान और अदनान की मौके पर मौत हो गई थी। कैफ ने उपचार के दौरान दम तोड़ा था। अलफेश खान गंभीर घायल था। जिसे इंदौर रैफर किया गया था। जहां शनिवार को उसकी भी मौत होना सामने आया है। इंदौर एमव्हाय अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। हादसे में मृतको की संख्या चार हो चुकी है। पांच युवक रेहान को कम चोंट लगी थी, जिसकी अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। घटना के बाद सामने आया था कि बड़ा रोजा होने पर पांचों कार से तोपखाना जा रहे थे।