दान पेटी पर चोरो का निशाना, गढ़कालिका मंदिर में हुई लाखो की चोरी

उज्जैन।  जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के गढ़कालिका मंदिर में हुई लाखों रुपए की चोरी बदमाश दान पेटी से लाखों रुपए ले उड़े पूरे मामले की जांच में जीवाजी गंज पुलिस जुटी है । पुलिस से मिली जानकारी ने अनुसार दो बदमाश दीवार फांदकर छत रास्ते आते हुए दिखाई दे रहे है… बदमाशो ने दो दानपेटी को बनाया निशाना मामले की जांच जीवाजी गंज पुलिस कर रही है। बताया जा रहा कि दान पेटी नवरात्रि के पहले 17 मार्च को खुली ,उसके बाद से अब तक का दान इसमें थे।

घटनास्थल का मुआयना करने एसपी सचिन शर्मा पहुंचे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 संदिग्ध लोग सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं जल्द ही आरोपीयो को पकड़ लिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika