महाकाल दर्शन करने आए इंदौर के युवक की शिप्रा नदी में डूबने से मौत
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
शिप्रा नदी में इंदौर के युवक की बीती रात डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ कार से बाबा महाकाल के दर्शन करने आया था तभी दोस्तों ने मन बनाया की बाबा के दर्शन करने से पूर्व नहा लिया जाएं। जिसके बाद सभी दोस्त रामघाट स्थित शिप्रा नदी में नहाने पहुंचे जिसमें एक दोस्त युवक ने तैरने की कोशिश की और गहरी शिप्रा में समा गया घटना रात 3:30 बजे की बताई जा रही है तब तैराक दल मौजूद नहीं था जिसे दोस्तों ने पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार इंदौर के मालवीय नगर के रहने वाले शुभम ठाकुर उम्र 24 वर्ष रात को अपने दोस्त सनी, विशाल, दत्ता के साथ स्विफ्ट कार से रात महाकाल दर्शन करने पहुंचे थे दर्शन के पूर्व शिप्रा नदी के राम घाट पर शुभम की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक को दोस्तों की सूचना पर महाकाल थाना पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां शुभम की मौत हो गई जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम रूम में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
साथ ही पुलिस यह भी जानकारी निकाल रही है कि साथ आए दोस्त की डूबने वाली कहानी में कितना सच हैं।