कैलाश विजयवर्गीय का बयान अधिकारियो कहा की आज का कल्चर सुधारो
इंदौर। विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नाइट कल्चर का मुल्याकंन करने के लिए कहा है। क्योंकि बढ़ते आईटी हब और युवाओं की सहुलियत के लिए किया गए 24 ऑवर ओपन सिटी के कई दुष्परिणाम सामने आ रहे है। नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन वाइरल होने वाले वीडियों से शहर की छवी की धुमिल हो रही है। लिहाजा, नशे के कारोबार पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की जरुरत है। विजयवर्गीय के मुताबिक इंदौर में दशकों से नाइट कल्चर चल रहा है। सराफा जैसे मार्केट में परिवार के साथ रात को दो बजे भी जनता पहुंचती है। लेकिन ये नाइट कल्चर सांस्कृतिक नाइट कल्चर है। लेकिन इन दिनों को जो नाइट कल्चर देखा जा रहा है ये संक्रमित नाइट कल्चर है। लिहाजा, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इसका मुल्याकंन कर जरुरी कदम उठाने की जरुरत है।