बोलेरो में भरी थी 1.76 लाख की शराब, 2 हिरासत में
उज्जैन। अवैध शराब का परिवहन होने की लगातार खबरे मिलने पर सोमवार को क्राइम ब्रांच ने मुंडला फंटा केसूरोड पर घेराबंदी की। बोलेरो में भरकर शराब ले लाई जा रही थी। जिसे पकड़ने के बाद बड़नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
बड़नगर क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन होने की खबरे मिलने पर सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी। बड़नगर टीआई मनीष मिश्रा के साथ मुंडला फंटा पर घेराबंदी की गई। बोलेरो क्रमांक एमपी 09 बीए 8763 को रोका गया। जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी। बोलेरो में ड्रायवर मितेश पिता बलराम गुर्जर वाडिया 25 वर्ष निवासी लोकोड़ा बड़नगर और विमलेश पिता राजबहादूर मिश्रा 40 वर्ष निवासी ग्राम घटेहा जिला रीवा सवार थे। क्राइम टीम ने दोनों से शराब परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गये। मौके पर नहीं दिखा पाने के चलते पूछताछ की गई तो शराब अभिषेक पटेल की होना बताया और बगरेट से लाना कबूला। क्राइम टीम दोनों को बड?गर थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम 34 (2) का मामला दर्ज किया है। एएसपी क्राइम प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि टीम द्वारा पकड़ी गई शराब में 36 पेटी देशी शराब, 2 पेटी अंग्रेजी और 15 पेटी बीयर शामिल है। जिसकी कीमत 1 लाख 76 हजार 880 रुपये होना सामने आई है। वही बोलेरो को जब्त किया गया है। अवैध शराब परिवहन का मामला पकड़ने में बड़नगर टीआई मिश्रा, एएसआई महेशसिंह साथ क्राइम ब्रांच एसआई संजय यादव, प्रतिक यादव, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर सूर्यवंशी, रूपेश बिडवान, आरक्षक गुलशन चौहान, किशोर, अनिस मंसूरी, जितेन्द्र पाटीदार और सैनिक सुनील शामिल थे।